Monday, March 17, 2025
Homeराष्ट्रीयडिजिटल सिटी की तरह तैयार हो रही रामनगरी, श्रद्धालु देख सकेंगे रामायण...

डिजिटल सिटी की तरह तैयार हो रही रामनगरी, श्रद्धालु देख सकेंगे रामायण के प्रसंग

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दीपोत्सव पर रामनगरी को डिजिटल सिटी के रूप में सजाया गया है। यहां आस्था और रोशनी का ऐसा संगम दिखेगा कि हर कोई देखता रह जाएगा। खासकर अयोध्या का धर्मपथ और लता चौक। यहां डिजिटल खंभे लगने से इसकी आभा देखने लायक होगी। भगवान रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद यह पहली दिवाली है, इसलिए अयोध्या में 25 लाख से ज्यादा दीये जलाकर दिवाली मनाई जाएगी। ये दीपक राम की पौड़ी के 55 घाटों पर जलाए जाएंगे। इंटेलिजेंट लाइटिंग के मीम प्रोडक्शंस के असद का कहना है कि उन्हें प्रकाश व्यवस्था के लिए चुना गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग से अयोध्या के प्रवेश मार्ग धर्मपथ पर 15-15 फीट के 24 खंभे लगाए जा रहे हैं। रामायण के दृश्य डिजिटल स्तंभ पर बजाए जाएंगे और 28 से 30 अक्टूबर तक स्वागतम द्वार तक चलेंगे। खंभों के ऊपर आकर्षक लाइटिंग की भी व्यवस्था की जाएगी। लता चौक पर डिजिटल डिस्प्ले सिस्टम के जरिए श्रद्धालु अयोध्या में श्रीराम के आगमन को देख सकेंगे। इसके अलावा राम कथा पार्क, राम की पैड़ी, हनुमान गढ़ी, बिड़ला मंदिर, भजन संध्या स्थल, तुलसी उद्यान, सरयू ब्रिज आदि स्थानों पर लाइटिंग की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments