अहमदाबाद। दिवाली से पहले क्राइम ब्रांच की टीम में अहमदाबाद में अवैध रूप से रह रहे 50 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। जांच के दौरान इनके पास से मिले दस्तावेज नकली हैं। क्राइम ब्रांच की टीम 200 से अधिक लोगों से पूछताछ रही है। इसके साथ ही नकली दस्तावेजों की भी जांच हो रही है। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के डीसीपी अजीत राजियन ने बताया कि 200 से अधिक लोगों से पूछताछ की जा रही है। डीसीपी ने बताया कि ये नकली दस्तावेज के आधार पर रह रहे थे। गिरफ्तार बांग्लादेशियों के पास से मिले आधार, पैन कार्ड जैसे दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है।