अमरोहा। उत्तर प्रदेश के गजरौला में बच्चों से भरी एक स्कूल बस पर तीन नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने बस पर पथराव करने के बाद अंधाधुंध फायरिंग कर दी। ड्राइवर की सूझबूझ से कोई घायल नहीं हुआ। ड्राइवर बस लेकर नजदीकी थाने पर पहुंच गया। इलाके में डर का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि नकाबपोश बदमाशों ने करीब एक किलोमीटर तक बस का पीछा भी किया।
सुबह करीबन 7:00 बजे एसआरएस स्कूल की मिनी बस बच्चों को लेकर जा रही थी। बस में 28 बच्चे बैठे हुए थे, तभी बाइक पर आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की आवाज सुनते ही अंदर बैठे बच्चे डरकर रोने और चिल्लाने लगे। बताया जाता है कि स्कूल अमरोहा के भाजपा नेता और ब्लॉक प्रमुख वीरेंद्र सिंह का है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया।