तेल अवीव। इजरायल ने लेबनान में हमले तेज कर दिए हैं। इजराइल ने बुधवार, 23 अक्टूबर को रातभर हमला करने के बाद गुरुवार को भी रात में कई मिसाइल हमले किए। इनमें से एक मिसाइल हमले में तीन मीडियाकर्मी भी मारे गए। इजराइल की ओर से दागी गई एक मिसाइल दक्षिण-पूर्व लेबनान के एक मीडिया कार्यालय पर गिरी। जिसमें तीन पत्रकारों की मौत हो गयी।
बेरूत स्थित अल-मयादीन टीवी चैनल के दो स्टाफ की शुक्रवार को मौत हो गई। इसके साथ ही लेबनान में चरमपंथी संगठन हिजबुल्लाह से जुड़े अल-मनार टीवी चैनल के एक पत्रकार की मौत की खबर भी सामने आई है। इजराइल के हवाई हमले में विसाम कासिम नामक फोटो जर्नलिस्ट की भी मौत हो गई है। इस बीच गाजा के नुसरत शरणार्थी शिविर पर इजरायली हमले में 18 लोग मारे गए हैं। ये आश्रय शिविर एक स्कूल में बनाए गए थे, जिस पर एक इजरायली मिसाइल गिरी। यहां सैकड़ों फिलिस्तीनियों ने शरण ली थी। इजराइल की ओर से पड़ोसी कैंप पर दूसरा हमला किया गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए।
लेबनान में इजरायल की अंधाधुंध बमबारी में 3 पत्रकारों की मौत
RELATED ARTICLES