Friday, May 16, 2025
Homeसूरतगोडादरा में रास्ते के बीचोबीच बाइक पार्क करने की तकरार में युवक...

गोडादरा में रास्ते के बीचोबीच बाइक पार्क करने की तकरार में युवक की हत्या

सूरत। गोडादरा से सनसनीखेज खबर सामने आई है। रास्ते के बीच बाइक पार्क करने के मामूली झगड़े में युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
पुलिस ने बताया कि गोडादरा, लक्ष्मी पार्क रो-हाउस में रहने और पेशे से डॉक्टर राकेश पुत्र बाबू मकवाणा(25) बुधवार को रात में करीबन साढ़े आठ बजे अपने घर में बैठा था, तभी हॉर्न की आवाज सुनाई दी। राकेश बाहर निकला तो पता चला कि उसके बड़े भाई गणपत ने बाइक रास्ते में खड़ी कर दी है, इससे कार ले जाने में परेशानी हो रही थी। बाइक को लेकर सोसाइटी में रहने वाला वल्लभ पुत्र वीरा कवाड झगड़ा करने लगा। गणपत ने अपनी बाइक रास्ते से हटा ली, इसके बावजूद वल्लभ कवाड और उसके सगे-सबंधी धीरू, किशन, अश्विन, प्रवीण, जयेश, जय, और नरेन्द्र हडिया इकट्‌ठा हो गए और लाठी-डंडे से राकेश और उसके भाई गणपत को पीटने लगे। इसी बीच सोसाइटी के अन्य लोग भी वहां आ गए। बड़ी मुश्किल से दोनों भाइयों को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाया। इसी बीच गणपत मकवाणा की छाती में तेज दर्द होने लगा और वह वहीं गिर गया। उसे पूणा गांव के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही गोडादरा थाने के सब इंस्पेक्टर जेआर तिवारी काफिले के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में मौक का असली कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments