अहमदाबाद। यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुरुवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड को 59 रनों से हरा दिया। भारतीय महिला टीम इस जीत के साथ सीरीज में 1-0 से आगे हो गई। अब टीम की नजर दूसरे मैच पर है, जिसमें वह अजेय बढ़त बनाने का लक्ष्य लेकर उतरेगी।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में भारतीय टीम हरमनप्रीत कौर की गैर मौजूदगी में खेलने उतरी थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से बताया गया था कि उन्हें चोट के कारण आराम दिया गया है। उनकी जगह स्मृति मंधाना ने टीम का नेतृत्व किया और भारत को जीत दिलाई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने 44.3 ओवर में 227 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 40.4 ओवर में 168 के स्कोर पर सिमट गई। पहले वनडे मैच में भारत की दो महिला खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला। इनमें दाएं हाथ की बल्लेबाज तेजल हसबनिस और तेज गेंदबाज साइमा ठाकोर शामिल हैं। स्मृति मंधाना ने दोनों को डेब्यू कैप थमाई। अपने करियर के पहले वनडे में दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया और भारत को बढ़त बनाने में अहम भूमिका निभाई।