वडोदरा। आज सुबह वाघोडिया जीआईडीसी की एक कंपनी में अचानक भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए वडोदरा से फायर ब्रिगेड की मदद ली गई। जिले की वाघोडिया तहीसल की जीआईडीसी में जेजे फोम कंपनी में आज सुबह अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। आग इतनी भीषण थी कि तीन किलोमीटर दूर तक धुआं दिखाई दे रहा था। यहां आग बुझाने की पर्याप्त सुविधा भी नहीं थी, इससे आग तेजी से फैल रही थी। भीषण आग में पूरा प्लांट स्वाहा हो गया। वाघोडिया जीआईडीसी की दूसरी कंपनियों से आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की मदद ली गई थी, पर आग काबू में नहीं आ रही थी। इसके बाद वडोदरा से फायर ब्रिगेड की टीम बुलाई गई। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया।