ढाका। बांग्लादेश में एक बार फिर हिंसा भड़क गई है। अब बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन को पद से हटाने का विरोध हो रहा है। मंगलवार रात करीब 8.30 बजे ढाका में राष्ट्रपति के आवास बंग भवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड हटाने की कोशिश की। सेना के जवानों ने स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए प्रदर्शनकारियों से बात करने की। इसी बीच प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और आखिरकार पुलिस को उन्हें रोकने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। जिसमें 5 प्रदर्शनकारी घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। भीड़ के हिंसक होने पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े।
बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा; राष्ट्रपति को सत्ता से बेदखल करने के लिए लोगों ने की घेराबंदी, 5 घायल
RELATED ARTICLES