नई दिल्ली। कॉमनवेल्थ गेम्स (सीडब्ल्यूजी) में भारत की पदक जीतने की संभावनाओं को बड़ा झटका लगा है। मेजबान शहर ग्लासगो ने 2026 के राष्ट्रमंडल खेलों से क्रिकेट, कुश्ती, हॉकी, बैडमिंटन और शूटिंग जैसे प्रमुख खेलों को हटा दिया है। अब इसमें केवल 10 खेल शामिल हैं।
राष्ट्रमंडल खेल महासंघ ने एक बयान में कहा कि खेल कार्यक्रम में एथलेटिक्स और पैरा एथलेटिक्स (ट्रैक एंड फील्ड), तैराकी और पैरा तैराकी, कलात्मक जिमनास्टिक, ट्रैक साइक्लिंग और पैरा ट्रैक साइक्लिंग, नेटबॉल, भारोत्तोलन और पैरा पावरलिफ्टिंग, मुक्केबाजी शामिल हैं। इसके अलावा जूडो, बाउल्स और पैरा बाउल, 3×3 बास्केटबॉल और 3×3 व्हीलचेयर बास्केटबॉल शामिल हैं।
राष्ट्रमंडल खेल महासंघ के बयान के अनुसार खेल चार स्थानों-स्कॉट्सटाउन स्टेडियम, टोलक्रॉस इंटरनेशनल स्विमिंग सेंटर, एमिरेट्स एरेना और स्कॉटिश कॉम्पिटिशन कॉम्प्लेक्स (एसईसी) में आयोजित किए जाएंगे। खिलाड़ियों और उनसे जुड़े सहयोगी स्टाफ को होटलों में ठहराया जाएगा।