Wednesday, March 19, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयलेबनान में अस्पताल के नीचे करोड़ों का सोना और नकदी है: इजराइल...

लेबनान में अस्पताल के नीचे करोड़ों का सोना और नकदी है: इजराइल के दावे से मचा हड़कंप

तेल अवीव। इजरायली सेना लेबनान में हिजबुल्लाह के कई ठिकानों पर लगातार हमले कर रही है। हिजबुल्लाह भी हार मानने को तैयार नहीं है, वह भी हर दिन नई रणनीति के साथ इजराइल पर हमला कर रहा है। इजरायली सेना ने दावा किया है कि हिजबुल्लाह ने लेबनान के एक अस्पताल में बने बंकर में भारी मात्रा में सोना और नकदी छिपा रखी है।
इजराइल अब तक हमास और हिजबुल्लाह दोनों को निशाना बनाता रहा है और उनके विभिन्न ठिकानों पर हमले करता रहा है। लेकिन अब वह हिजबुल्लाह को आर्थिक रूप से बर्बाद करने के लक्ष्य से उसके वित्तीय साधनों और संपत्तियों को निशाना बना रहा है। इजराइल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने दावा किया है कि हिजबुल्लाह ने लेबनान की राजधानी बेरूत में एक अस्पताल के नीचे बंकर बनाया है। और इसमें लाखों डॉलर नकद और अरबों सोना छिपा हुआ है। अब वह इस स्थान पर आक्रमण नहीं करेगा। इसके मौजूदा लक्ष्यों में हिज्बुल्लाह के वित्तीय संस्थान भी शामिल हैं। अल-सालेह अस्पताल के निदेशक और शिया अमल मूवमेंट पार्टी के लेबनानी सांसद फादी अलामेह ने इजरायल के आरोपों को झूठा और निराधार बताया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments