सूरत। मगदल्ला गांव के एक आलीशान मकान में चल रहे रेव पार्टी का भंडाफोड़ हुआ है। सीआईडी क्राइम ने मकान में दबिश देकर एमडी ड्रग्स, हाईब्रीड गांजा और शराब समेत नशाकारक वस्तुओं को बरामद किया है। रेव पार्टी में शामिल 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इसमें 9 युवतियां और 5 युवक हैं। बताया जाता है कि अमित यादव नामक युवक का बर्थडे था। इसी उपलक्ष्य में सभी पार्टी कर रहे थे, इसमें इंजीनियर, जमीन दलाल भी शामिल थे। पार्टी में शामिल युवतियां सिक्किम, नेपाल और कोलकाता की बताई जाती हैं। सिविल अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के बाद सभी को सीआईडी क्राइम के ऑफिस में ले जाया गया।
अमित कुमार यादव के मकान में रविवार को रेव पार्टी चल रही थी, इसी बीच सीआईडी क्राइम ने छापेमारी कर दी। पार्टी से 9 ग्राम एमडी ड्रग्स(कीमत 93,100 रुपए), 20 ग्राम हाईब्रीड गांजा (68,490 रुपए) और शराब की 7 बोतलें(3,311 रुपए) जब्त की गई हैं। पुलिस ने 13 मोबाइल भी बरामद किया है, जिसकी कीमत 2,93,000 रुपए है। पुलिस की जांच पता चला है कि पांच युवतियां सिक्किम, एक मिजोरम, एक कोलकाता और दो नेपाल की हैं। अमित यादव शिप में नौकरी करता है और तीन साल पहले कोलकाता की एक युवती से शादी की थी। गिरफ्तार युवतियां मगदल्ला में रहती हैं और स्पा में नौकरी करती हैं।