बेंगलुरु। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया। हालांकि, 107 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। शुरुआत में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने अपनी स्विंग गेंदबाजी से कीवी बल्लेबाजों को परेशान किया। पहली पारी में कम स्कोर का खामियाजा भी भारत को भुगतना पड़ा। इस टेस्ट मैच को जीतकर न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 46 रन पर ढेर हो गई थी। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 402 रन बनाए थे। जिससे टीम को 356 रनों की बढ़त मिली थी। दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 462 रन बनाए और 106 रनों की बढ़त हासिल हुई। जवाब में न्यूजीलैंड ने 107 रनों का लक्ष्य 27.4 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड को दो झटके लगे, कप्तान टॉम लाथम का 0 पर पहला विकेट और डेवोन कॉनवे का 17 रन पर दूसरा विकेट गिरा। रचिन रवींद्र 39 रन और विल यंग 45 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच 72 रनों की अविजित साझेदारी हुई।
36 साल बाद कीवी टीम ने भारत में कोई टेस्ट जीता है। इससे पहले 1988 में जॉन राइट की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने वानखेड़े में भारत को 136 रनों से हराया था। इसके साथ ही भारत की लगातार टेस्ट जीत का सिलसिला भी खत्म हो गया। इस मैच से पहले भारत ने घरेलू मैदान पर लगातार छह टेस्ट मैच जीते थे।