जम्मू। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के सोनमर्ग इलाके में आतंकियों ने मजदूरों पर अंधाधुंध फायरिंग की है, जिसमें तीन प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है और पांच लोग घायल हो गए। यहां एक सुरंग का निर्माण किया जा रहा था, अचानक हथियार लेकर आतंकी पहुंचे और मजदूरों पर फायरिंग शुरू कर दी। फिलहाल, सुरक्षा बलों के साथ पुलिस का काफिला मौके पर पहुंच गया है और आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है।
शुरुआती जांच में पता चला है कि जो मजदूर मध्य कश्मीर और गांदरबल जिले को जोड़ने वाली जेड मोड टनल के निर्माण कार्य में लगे थे, उन्हें आतंकियों ने निशाना बनाया। फिलहाल, सुरक्षा बलों की एक टीम आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है। घटना के बारे में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
आतंकी हमले में घायल हुए मजदूरों का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलों में पंजाब के रहने वाले गुरुमीत सिंह की मौत हो गई है। इसके अलावा बिहार के एक और तीन स्थानीय लोगों की भी मौत हुई है। बता दें, दो दिन पहले आतंकियों ने मजदूरों पर हमला कर दिया था, जिसमें कथित तौर पर बिहार के एक मजदूर की मौत हो गई थी। जम्मू-कश्मीर में प्रवासी मजदूरों पर हमले की घटनाओं ने चिंता बढ़ा दी है। अप्रैल माह में दो प्रवासी मजदूरों की मौत भी हो गयी थी।