झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से करवा चौथ पर अजीब मामला सामने आया है। एक पति ने थाने में गुहार लगाते हुए कहा कि उसकी पत्नी रोज शराब पीती है। इतनी महंगाई में कहां से खरीदकर लाऊं। महिला थाने में अायोजित परामर्श केंद्र में शराब को लेकर पति-पत्नी में तकरार होने लगी।
पति का आरोप है कि शाम होते ही उसकी पत्नी शराब मांगने लगती है। इसके साथ ही उसे भी जबरदस्ती शराब पिलाती है। इस महंगाई में वह रोज-रोज शराब नहीं पिला सकता है। पति ने आरोप लगाया है कि पत्नी एक बार में तीन से चार पैग पीती है जबकि उसे शराब पीना बिल्कुल पसंद नहीं है। वहीं, दूसरी तरफ पत्नी ने पति पर मारपीट का आरोप लगाया है। हालांकि काउंसलिंग के दौरान दोनों आपस में साथ रहने को राजी हो गए। इसके बाद दोनों को वहां से रवाना कर दिया गया।