अमरेली। यहां से गुजरने वाले भावनगर-सोमनाथ नेशनल हाईवे पर एक बार फिर हादसा हुआ है। ट्रक और बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पीपावाव मरीन पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि भावनगर-सोमनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजुला के पास ट्रक चालक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।