नई दिल्ली। इंडिगो, एयर इंडिया और अकासा की 15 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। धमकी मिलने के बाद कई फ्लाइट्स की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इंडिगो के पांच विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एयरलाइन ने एक बयान जारी करके बताया कि हम मुंबई से इस्तांबुल की उड़ान 6E17 से संबंधित स्थिति से अवगत हैं। हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। हम संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, और दिशानिर्देशों के अनुसार सभी आवश्यक सावधानियां बरती जा रही हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर 3 फ्लाइट्स लैंड हो चुकी हैं। अब तक बम की धमकी वाले 7 कॉल आ चुके हैं।