सूरत। नगर निगम हर साल सड़कों की मरम्मत पर करोड़ों रुपए खर्च करती है, इसके बावजूद बारिश के सीजन में जगह-जगह गड्ढे हो जाते हैं। इससे लोगों को परेशानी होती है। आज सुबह अठवालाइंस में सर्किल के पास अचानक सड़क पर बड़ा गड्ढा हो गया। इससे पीकअवर्स के दौरान ट्रैफिक जाम हो गया। हालांकि नगर निगम की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। यह गड्ढा अठवालाइंस ब्रिज के नीचे सड़क पर है। ठीक उसके सामने ही नगर निगम की ओर से एक होर्डिंग्स लगाई गई है, जिसमें लिखा है- नंबर-1 बनेगा सूरत। शहरवासी नंबर के सामने ही सड़क पर हुए गड्ढे को लेकर सोशल मीडिया पर मजे लेने लगे हैं। एक यूजर्स ने तस्वीर काे शेयर करते हुए उसके नीचे लिखा है- ये तस्वीर बताती है कि ऐसे नं.-1 बनेगा सूरत।