सूरत। सूरत के कामरेज में एक गंभीर हादसा हो गया। टोल प्लाजा के पास लग्जरी बस के ड्राइवर ने एक के बाद एक 8 गाड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौत होने की आशंका है। गाड़ी में बैठे लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। लोगों ने बस ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार कन्हैया ट्रैवल्स की बस गुंदा, जामनगर होते हुए सूरत आ रही थी, तभी कामरेज टोल प्लाजा के पास ड्राइवर ने पूरी रफ्तार से बस चलाते हुए कार, बाइक, रिक्शा समेत आठ गाड़ियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौत होने की आशंका है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि लग्जरी बस का ड्राइवर नशे में था। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बस चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।