सूरत। दिवाली पर गांव जाने वालों की रेलवे स्टेशन पर फिर भीड़ दिखाई देने लगी है। शुक्रवार, 18 अक्टूबर को सुबह 5:00 बजे से उधना स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा हाेने लगी। लोग ट्रेन में चढ़ने के लिए लाइन में खड़े थे। उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाली ट्रेनें इन दिनों उधना रेलवे स्टेशन से रवाना हो रही हैं। उधना स्टेशन पर उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वालों की अभी से भीड़ लगने लगी है। उधना स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बड़ी तादाद में पुलिस बल को तैनात किया गया है। पुलिस की सुरक्षा में यात्री लाइन लगाकर ट्रेन में चढ़ रहे हैं। दिवाली पर उत्तर भारत जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। होलीडे स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग करने के बावजूद रेलवे कोई ध्यान नहीं देता है। उत्तर भारत की ओर जाने वाली नियमित ट्रेनों की संख्या भी सीमित है। इससे यात्रियों को परेशानी होती है।