गांधीनगर। शिक्षा विभाग ने राज्य के प्राथमिक-माध्यमिक स्कूलों में दिवाली की छुट्टी की घोषणा कर दी है। जिसमें 28 अक्टूबर से दिवाली अवकाश की घोषणा की गई।
राज्य शिक्षा विभाग ने एक सर्कुलर जारी कर स्कूलों में दिवाली की छुट्टियों की जानकारी दी है। इस साल दिवाली अवकाश 28 अक्टूबर से 17 नवंबर तक यानी कुल 21 दिन रहेगा। शिक्षा विभाग की ओर से जारी सर्कुलर में अगर दिवाली अवकाश की तारीख में कोई बदलाव होता है तो इसकी सूचना अलग से दी जाएगी।