द्वारका। द्वारिकाधीश जगत मंदिर में शरदोत्सव पारंपरिक तरीके से मनाया गया। शाम को संध्या आरती के बाद जगतमंदिर परिसर में शरदोत्सव कार्यक्रम हुआ। राजाधिराज भगवान द्वारिकाधीश को रसेश्वर कृष्ण भाव से सजाया गया। शाम को राजाधिराज को श्वेत वस्त्र, मस्तक पर मयूरमुकुट, स्वर्ण आभूषण, चोटी सहित दिव्य शृंगार से विशेष शृंगार किया गया। शाम की आरती के बाद 8 से 10.30 बजे तक जगत मंदिर परिसर में रासोत्सव का आयोजन हुआ। रनिवास में विराजित उत्सवधर्मी गोपालजी महाराज को मंदिर परिसर में चंद्रमा की रोशनी में बैठाकर उत्सव आरती की गई और दूध पौवा का विशेष महाभोग लगाया गया। पुजारी परिवार से मिली जानकारी के अनुसार बेट द्वारकाधीश मंदिर में गुरुवार को व्रत की पूर्णिमा मनाई जाएगी।