वडोदरा। डभोई में रहने वाले श्रमिक परिवार की नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने डभोई थाने में रेप की शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी पीड़िता की विधवा मां का प्रेमी है और पति बनकर रहता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
डभोई में श्रमिक परिवार की नाबालिग लड़की के पिता की 11 साल पहले मृत्यु हो गई थी। पीड़िता की विधवा मां और भाई के साथ लाला नागिनभाई वसावा पिछले सात वर्षों से रहता है। पीड़िता की मां जब मजदूरी करने चली जाती थी, तब आरोपी अकेलेपन का फायदा उठाते हुए नाबालिग को परेशान करता था।
तीन माह पहले नाबालिग घर पर अकेली थी और उसकी मां मजदूरी करने गयी थी। इसी बीच लाला वसावा ने नाबालिग से दुष्कर्म किया। इस बारे में किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपी ने तीन दिन पहले ही नाबालिग से दुष्कर्म किया। नाबालिग घर पर रो रही थी, तभी उसकी नानी आ गई। नानी से रोने का कारण पूछा तो नाबालिग ने आराेपी की करतूत बता दी। काम से लौटने के बाद नाबालिग ने अपनी मां को भी पूरी कहानी बताई। बेटी की हालत देखने के बाद विधवा मां ने डभोई थाने में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।