सूरत। एयर इंडिया एक्सप्रेस विन्टर शिड्यूल में नवंबर के अंत अथवा दिसंबर के पहले सप्ताह में सूरत से बैंकॉक की फ्लाइट शुरू करेगा। यह सप्ताह में चार दिन सोम, बुध, शुक्र और रविवार को उड़ान भरेगा। एयर इंडिया एक्सप्रेस के एमडी आलोक सिंह के सूरत आने पर फ्लाइट शुरू करने की मांग की गई थी। उन्होंने डायमंड बुर्स का दौरा भी किया था। वी वर्क फॉर वर्किंग एयरपोर्ट एट सूरत ग्रुप और सूरत डायमंड बुर्स की ओर से सूरत से बैंकॉक तक फ्लाइट चालू करने की मांग की गई थी। इसे ध्यान में रखते हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस अगले माह फ्लाइट शुरू करने जा रहा है।
बता दें, एयर इंडिया एक्सप्रेस, भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस है। यह एयर इंडिया की एक सहायक कंपनी है और इसका मुख्यालय केरल के कोच्चि में है। एयर इंडिया एक्सप्रेस, मध्य पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया जैसे क्षेत्रों में उड़ानें भरती है।