नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। एडवांस टिकट बुकिंग 120 दिन पहले होती थी, लेकिन अब इसे घटाकर 60 दिन कर दिया गया है। यह नियम 1 नवंबर 2024 से लागू होगा। नए एडवांस ट्रेन टिकटिंग बुकिंग नियमों के कारण बुक किए गए टिकटों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। अवैध रूप से टिकट बुक करने वालों पर लगाम लगाने के लिए यह फैसला लिया गया है।
एक घोषणा के अनुसार भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग की समय सीमा कम कर दी है। अब टिकट बुकिंग की अवधि सिर्फ 60 दिन तय की गई है। यह नियम 1 नवंबर-2024 से लागू होगा। इन 60 दिनों में यात्रा के दिन भी शामिल हैं। रेलवे के अनुसार यह नया नियम 31 अक्टूबर 2024 तक बुक किए गए टिकटों पर लागू नहीं होगा, लेकिन 60 दिन की अग्रिम आरक्षण अवधि से ऊपर की गई टिकट बुकिंग को रद्द करने की अनुमति होगी। भारतीय रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कुछ दिन की एक्सप्रेस ट्रेनों- जैसे ताज एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस आदि के मामले में नियमों में कोई बदलाव नहीं होगा। जहां अग्रिम आरक्षण के लिए कम समय सीमा वर्तमान में लागू है। इसके अलावा विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिन की सीमा में कोई बदलाव नहीं होगा।