सूरत। सूरत शहर में शराब की परमिट वालों का ग्राफ धीरे-धीरे बढ़ रहा है। माैजूदा समय में 12500 से अधिक लोगों के पास लीकर परमिट है। दिवाली पर शराब के नए परमिट बनवाने या पुराने परमिट का नवीनीकरण कराने की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की गई है। सिविल अस्पताल में स्थित रोगी कल्याण समिति में नया परमिट लेने के लिए 25 हजार और परमिट रिन्यू कराने के लिए 20 हजार रुपए खर्च करने होंगे।
दिवाली से ठीक पहले सिविल अस्पताल में स्थित रोगी कल्याण समिति ने शराब परमिट लेने या परमिट रिन्यू कराने के लिए कीमतों में भारी बढ़ोतरी कर दी है। जिसके चलते अब दिवाली में शराब पीना महंगा हो जाएगा।
राज्य में स्वास्थ्य कारणों से शराब पीने की अनुमति लेने वाले लोगों की संख्या हर साल बढ़ रही है। सूत्रों की मानें तो दिवाली तक लीकर परमिट धारकों की संख्या 45000 को पार कर जायेगी। बहुत से लोग नए परमिट के लिए आवेदन कर चुके हैं।
पिछले महीने संकलन की बैठक में लीकर परमिट का भाव बढ़ाने पर चर्चा हुई थी। इस फैसले के बाद नए शराब परमिट जारी करने के लिए अब तक लगने वाली 10,000 रुपये की फीस को बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दिया गया। इसी तरह परमिट रिन्यू कराने के लिए लगने वाले पांच हजार रुपये में सीधे 15 हजार बढ़ाकर 20 हजार कर दिया गया है। शराब परमिट की कीमतों में की गई बढ़ोतरी की यह रकम सिविल अस्पताल के रोगी कल्याण समिति में जमा होगी। नया शराब परमिट एक साल और रिन्युअल दो साल के लिए होगा।