अहमदाबाद। फर्जी कंपनियां खोलकर करोड़ों की टैक्स चोरी के मामले में अब ईडी की एंट्री हो गई है। गुजरात के सात शहरों में 23 जगहों पर ईडी ने ऑपरेशन शुरू किया है। ईडी ने इस मामले में नए सिरे से शिकायत दर्ज करके छापेमारी शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ईडी की टीम ने अहमदाबाद, भावनगर, जूनागढ़, राजकोट, सूरत, वेरावल और कोडिनार समेत 7 शहरों में 23 जगहों पर छापेमारी की है। अहमदाबाद पुलिस द्वारा 200 से अधिक डुप्लीकेट कंपनियां खोलकर करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी के मामले का भंडाफोड़ करने के बाद अब केंद्रीय एजेंसी ने धावा बोल दिया है। इस मामले में एक पत्रकार समेत कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने जीएसटी शिकायत के आधार पर राज्य में 14 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की थी। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच को अहमदाबाद, जूनागढ़, सूरत, खेड़ा, भावनगर जैसी जगहों पर छापेमारी के दौरान अहम दस्तावेज मिले हैं। जिसमें खुलासा हुआ कि 200 डुप्लीकेट कंपनियां बनाकर करोड़ों की टैक्स चोरी की जा रही थी। इस मामले में एक पत्रकार समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा कुल 12 फर्जी फर्म बनाने वाले 33 से ज्यादा मैनेजरों को हिरासत में लिया गया है।