सिवान। नशाबंदी वाले राज्य बिहार में एक बार फिर लट्ठाकांड की घटना से हंगामा मच गया है। जहरीली शराब पीने से सात से ज्यादा लोगों की मौत होने की खबर है। 12 से ज्यादा लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बिहार के सिवान जिले के भगवानपुर क्षेत्र में स्थित मड़हर गांव में जहरीली शराब पीने से मौत होने की बात ग्रामीणों ने कही है। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
घटना मंगलवार देर रात की है। डीएम और एसपी ने घटनास्थल का दौरा कर आगे की जांच कर दी है। पुलिस के डर से ग्रामीण जहरीली शराब से मौत होने की जानकारी छिपा रहे हैं। एक परिवार ने पुलिस को जानकारी दिए बगैर ही शव को जला दिया। जहरीली शराब पीने से दो लोगों की आंखों की रोशनी चले जाने की भी खबर है। मशरक के बराहीपुर गांव में इस जहरीली शराब के सेवन से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दो लोगों की आंखों की रोशनी चली गयी। बेलासपुरी में भी तीन लोगों की मौत की बात सामने आ रही है। पुलिस ने दो शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। उधर, कौड़िया वैश्य गिरोह के अरविंद सिंह का अंतिम संस्कार रातों-रात परिजनों और ग्रामीणों ने कर दिया।