अहमदाबाद। दिवाली के त्योहार में अब गिने दिन ही बचे हैं। बाजार खरीदारों की भारी भीड़ दिखाई देने लगी है। गुजरात सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के चेहरे पर खुशी लाने के लिए बड़ा ऐलान किया है। राज्य सरकार के कर्मचारी, सेवानिवृत्त पेंशनभोगी आगामी दिवाली त्योहार हर्ष और उल्लास के साथ मना सकें, इसलिए मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इस वर्ष दिवाली उत्सव को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों को मिलने वाला मासिक वेतन और पेंशनभोगियों को पेंशन राशि का अग्रिम भुगतान किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल द्वारा वित्त विभाग को दिये गये निर्देश के अनुसार राज्य सरकार के कर्मचारियों, पेंशनधारियों को इस माह के वेतन एवं पेंशन का अग्रिम भुगतान 23 से 25 अक्टूबर के दौरान किया जायेगा। विभिन्न कर्मचारी संगठनों, संघों और नेताओं की सिफारिश पर मुख्यमंत्री ने अक्टूबर-2024 का अग्रिम वेतन-पेंशन भुगतान करने का निर्णय लिया है।