भारत और कनाडा विवाद में अब अमेरिका भी कूद पड़ा है। कनाडा ने एक बार फिर हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय अधिकारियों के शामिल होने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही भारत ने उच्चायुक्त समेत छह राजनयिकों को वापस बुला लिया है। इन आरोपों के बाद कनाडा और भारत के बीच राजनयिक तनाव बढ़ गया है। कनाडा ने मंगलवार को कहा कि उसने फाइव आइज (ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, यूके और यूएस) को इसकी जानकारी दे दी है। अब अमेरिका ने कनाडा के आरोपों को बेहद गंभीर बताया है और भारत से जांच में सहयोग करने का अनुरोध किया है।
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि हमने स्पष्ट कर दिया है कि कनाडा के आरोप बेहद गंभीर हैं और इन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत है। हम चाहते हैं कि भारत सरकार कनाडा और उसकी जांच में सहयोग करे, लेकिन भारत ने वैकल्पिक रास्ता चुना है।
भारत-कनाडा विवाद में अमेरिका की एंट्री, कहा- ट्रूडो सरकार द्वारा लगाए गए आरोप बेहद गंभीर हैं
RELATED ARTICLES