Wednesday, March 19, 2025
Homeराष्ट्रीयउमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यंत्री पद की शपथ ली, सुरिंदर चौधरी...

उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यंत्री पद की शपथ ली, सुरिंदर चौधरी उपमुख्यमंत्री बने

जम्मू। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में अब्दुल्ला और उनके मंत्रियों को शपथ दिलाई। बुधवार को नेशनल काॅन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री बने। सुरिंदर चौधरी को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई। निर्दलीय विधायक सतीश शर्मा को उमर अब्दुल्ला मंत्रिमंडल में जगह मिली है। इसके अलावा नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक जावेद अहमद राणा, रफियाबाद से जावेद अहमद डार, डीएच पोरा से सकीना इट्टू ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, फारूक अब्दुल्ला, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, आप नेता संजय सिंह, सीपीआई नेता डी राजा सहित इंडिया गठबंधन के अन्य नेता यहां मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments