ढाका। हाल ही में बांग्लादेश की टीम को भारत के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने दोनों सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। अब अहम खबर सामने आ रही है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मुख्य कोच चंडिका हथुरुसिंघा को निलंबित कर दिया है। बीसीबी अध्यक्ष फारूक अहमद ने मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में एक आधिकारिक संवाददाता सम्मेलन में उनके निलंबन की घोषणा की।
चंडिका हथुरुसिंघा ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के साथ 2 साल के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे। जिसका कार्यकाल फरवरी 2025 तक था। हालांकि बीसीबी ने उन्हें पहले ही पद से हटा दिया था। एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर चंडिका हथुरुसिंघा ने कथित तौर पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम के एक क्रिकेटर को थप्पड़ मार दिया था। इस घटना के बाद बीसीबी ने जांच की थी।