Sunday, May 4, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयभारत से वापस लौटते ही मुइज्जू ने लिया बड़ा फैसला, राजनीति में...

भारत से वापस लौटते ही मुइज्जू ने लिया बड़ा फैसला, राजनीति में मचा हड़कंप

माले। भारत से आर्थिक मदद लेकर लौटने के बाद मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने अपनी सरकार में बड़ा बदलाव किया है। मुइज्जू ने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट किया कि मालदीव के सात राज्य मंत्रियों, 43 उप मंत्रियों, 109 वरिष्ठ राजनीतिक निदेशकों और 69 राजनीतिक निदेशकों को सरकार से निष्कासित कर दिया गया है। उनके मुताबिक ऐसा करने से सरकारी धन की काफी बचत होगी और सरकारी खर्च भी कम होगा। मोहम्मद मुइज्जू ने (X) पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- हम देश में आर्थिक सुधार का एजेंडा लागू करने जा रहे हैं। इसी कारण से मैंने पिछले 15 दिनों में विभिन्न सरकारी मंत्रालयों से कुल 228 राजनीतिक नियुक्तियों को हटाने का निर्देश दिया है। इससे सरकारी बजट में हर महीने 5.714 मिलियन रूफिया यानी मालदीवियन करेंसी (करीब 3.14 करोड़ रुपये) की बचत होगी। गौरतलब है कि 17 नवंबर से मालदीव की सत्ता संभालने वाले मुइज्जू के शासनकाल को कुछ ही दिनों में एक साल पूरा हो जाएगा। उनका मकसद मालदीव को वित्तीय कर्ज से मुक्ति दिलाना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments