सूरत। भारत सरकार की “ट्रक टू ट्रेन सेवा से कपड़ा व्यापार काे फायदा हो रहा है। 15 और 16 अक्टूबर को 20 कोच की दो ट्रेन सूरत से कपड़े का पार्सल लादकर पटना और मुजफ्फरपुर की ओर रवाना होंगी। रेलवे फ्रेट कॉरिडोर के माध्यम से शुरू की गई इस सेवा से समय की बचत होने के साथ ही परिवहन की लागत में भी कमी आएगी। रेलवे ने कपड़ा व्यापारियों और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के साथ मिलकर नई पहल शुरू की है। इससे सूरत के कपड़ा व्यापारियों को त्योहारी सीजन में फायदा होगा, उनका पार्सल समय पर बाहर की मंडियों में पहुंच सकेगा। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 20 और 24 कोच के दो ट्रेनों से पटना एवं मुजफ्फरपुर के लिए पार्सल भेजे जा चुके हैं। गुरुवार को भी प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई गतिशक्ति ट्रेन से पटना एवं मुजफ्फरपुर के लिए पार्सल भेजे जाएंगे। सूरत से लगातार तीन दिनों तक बिहार पार्सल भेज जाएंगे। दिवाली नजदीक आते ही सूरत के कपड़ा बाजार में भी तेजी आई है।