नई दिल्ली। एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार देर रात मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई। बांद्रा ईस्ट में उन पर कई राउंड फायरिंग की गई। दो गोलियां लगने के बाद उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां उनकी मौत हो गई। विपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार पर हमला बोलते हुए राज्य में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस मामले में दोषियों को कड़ी सजा देने का वादा किया है।
इस हत्याकांड पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो रही है। सोशल मीडिया (X) पर लिखा है- बाबा सिद्दीकी जी का निधन चौंकाने वाला और दुखद है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। इस भयावह घटना से महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा रही है। सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और न्याय मिलना चाहिए।