पंचमहाल। प्रसिद्ध तीर्थस्थल पावागढ़ में नवरात्रि से पहले महाकाली माताजी का दर्शन करने के लिए भक्त उमड़ पड़े थे। नवरात्र के दौरान ऐसा दृश्य देखने को मिला मानो माता के गढ़ से भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा हो। इस बार नवरात्रि के नौ दिनों में 5 लाख से अधिक भक्तों ने माताजी के दर्शन किया। माताजी के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में पैदल यात्री भी पहुंचे थे। गुजरात के अलावा राजस्थान और मध्य प्रदेश से भी भक्त माताजी का दर्शन करने आए थे।