अहमदाबाद। पिछले कुछ समय से प्रदेश में हिट एंड रन के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। अहमदाबाद में भी हिट एंड रन की घटनाएं भी बढ़ी हैं। 9 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरोडा इलाके में हिट एंड रन की घटना हुई थी। जिसमें काम पर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे एक बुजुर्ग को रॉन्ग साइड से आ रही कार ने टक्कर मार दी और उसकी मौत हो गई। अब पता चला है कि ये कार पुलिस की है, जिसका सीसीटीवी भी सामने आया है। इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार पिछले बुधवार, 9 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरोडा इलाके में हिट एंड रन की घटना सामने आई थी। जिसमें काम पर जा रहे एक वृद्ध को पुलिस की गाड़ी ने टक्कर मार दी थी और उसकी मौत हो गई थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वृद्ध करीब 10 फीट दूर उछलकर सामने खड़े रिक्शे से जा टकराया था। हादसे में नटवरलाल प्रजापति (71 वर्ष) के सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई थी।
ट्रैफिक डीसीपी सफीन हसन ने बताया हादसे के दाैरान कार कौन चला रहा था, इसकी जांच करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। कार चालक की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। इस घटना में जो भी जिम्मेदार होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा, कड़ी कार्रवाई की जाएगी।