तेल अवीव। इजराइल में योम किप्पूर उत्सव के दौरान हिजबुल्ला ने रॉकेट से हमला कर दिया। इजराइली सेना ने बताया कि लेबनान की ओर से हॉकेट से हमला किया गया है। लेबनान से छोड़े गए दो यूएवी ने मध्य इजराइल को निशाना बनाया। हालांकि, एक यूएवी को हवा में ही तबाह कर दिया गया, जबकि दूसरा रिहाइशी इलाके में जा गिरा। इजराइली सेना इन दिनों कई मोर्चों पर लड़ाई लड़ रही है। इजराइल पर गाजा, लेबनान और सीरिया की ओर से लगातार हमले किए जा रहे हैं। इजराइल हाई अलर्ट पर है। इजराइली सेना ने शनिवार को बताया कि लेबनान की ओर से लगातार रॉकेट से हमले किए जा रहे हैं।
बता दें, योम किप्पूर यहूदी धर्म का सबसे पवित्र उत्सव है। यहूदी धर्म के अनुयायी इस दौरान अपने पापों का प्राश्चित करते हैं। यह उत्सव 10 दिनों तक चलता है। इस दौरान यहूदी उपवास भी रखते हैं।
हिजबुल्ला ने योम किप्पूर उत्सव पर इजराइल में दागे रॉकेट, ड्रोन रिहाइशी इलाके में गिरा
RELATED ARTICLES