मंुबई। रतन टाटा के निधन के बाद टाटा ट्रस्ट का नया चेयरमैन कौन होगा, इसे लेकर चल रही आशंकाओं पर पूर्ण विराम लग गया है। टाटा ट्रस्ट की बैठक में लिए गए फैसले के मुताबिक नोएल टाटा नए चेयरमैन बनेंगे। वे रतन टाटा के सौतेले भाई हैं। नोएल टाटा, टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड, वोल्टास लिमिटेड, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड जैसी टाटा समूह की कंपनियों के अध्यक्ष हैं, साथ ही टाइटन कंपनी के उपाध्यक्ष भी हैं।