जामनगर। जामनगर के शाही परिवार के लिए आज पूर्व राजघराने शत्रुशल्यसिंह जाडेजा ने एक अहम घोषणा की है। भारत के पूर्व क्रिकेटर और जामनगर के मूल निवासी जामसाहेब के ही परिवार के सदस्य अजयसिंह जाडेजा को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है। विजयादशमी की पूर्व संध्या पर शत्रुशल्यसिंह महाराज ने राजपरिवार के बेहद ऐतिहासिक फैसले की घोषणा की है। गौरतलब है कि अजय जड़ेजा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान भी रह चुके हैं।