हैदराबाद। दशहरा से पहले हैदराबाद में भारी बवाल हो गया। यहां के नामपल्ली प्रदर्शनी मैदान में अज्ञात व्यक्तियों ने देवी दुर्गा की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। इतना ही नहीं पूजा का सामान भी इधन-उधर फेंक दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि हैदराबाद के नामपल्ली में कुछ लोगों ने दुर्गा पंडाल में तोड़फोड़ की है। बदमाशों ने दुर्गा देवी का हाथ तोड़ दिया है। घटना की जानकारी सुबह तब हुई जब आयोजक पूजा करने पहुंचे। पुलिस का कहना है कि कुछ अज्ञात लोगों ने दान पेटी को एक तरफ फेंक दिया था, जिससे देवी दुर्गा की मूर्ति का हाथ टूट गया। पुलिस और आयोजकों ने बताया कि आरोपियों ने पंडाल में घुसने से पहले बिजली काट दी थी फिर उन्होंने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए, ताकि घटना के वक्त का कोई फुटेज सामने न आ सके। आरोपियों ने बैरिकेड हटा दिया और पूजा सामग्री भी फेंक दी। घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे एसीपी चंद्रशेखर ने शिकायत दर्ज की है, आगे की जांच बेगम बाजार पुलिस द्वारा की जा रही है।
हैदराबाद में दुर्गा पंडाल में तोड़फोड़, देवी की मूर्ति तोड़ी, पूजा का सामान भी फेंका
RELATED ARTICLES