बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में पांच किलो अनाज चोरी का आरोप लगाते हुए नानपारा कोतवाली के ताजपुर गांव में एक समुदाय के पूर्व प्रधान समेत चार लोगों ने तीन किशोरों को दुर्गा पंडाल से उठा लिया। फार्म पर ले जाकर आधा सिर मुंडवाने के बाद जमकर पीटा। चेहरे पर कालिख पोतकर तीनों युवकों को पूरे गांव में घुमाया। मामला तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने बताया कि मुर्गी फर्म संचालक सगे भाइयों नाजिम, कासिम, पूर्व प्रधान शानू और एक अन्य इनायत ने दूसरे समुदाए के बच्चों पर पांच किलो अनाज चोरी का आरोप लगाते हुए दुर्गा पंडाल से तीन किशोरों को जबरन उठा लिया और अपने फार्म पर ले गए। परिजनों का आरोप है 14,12 और 10 वर्षीय लड़कों पर पांच किलो अनाज चुराने का आरोप लगाते हुए बिजली की मोटी केबिल से जमकर पीटा, जिससे उनके शरीर पर काफी चोटें आईं। इसके बाद जबरन किशोरों के सिर मुंडवाकर चेहरे पर कालिख पोत दी और सिर पर चोर लिख दिया। तीनों के हाथ बांधते हुए पूरे गांव में घुमाया। परिजनों को जानकारी होने पर मौके पर पहुंचकर दबंगों के चंगुल से छुड़ाया और कोतवाली लेकर पहुंचे। इंस्पेक्टर नानपारा प्रदीप सिंह ने बताया कि चार आरोपियों नाजिम, कासिम, पूर्व प्रधान और इनायत पर एससीएसटी सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।