सूरत। नवरात्रि में गरबा के दौरान गुजरात में दुष्कर्म की एक के बाद एक घटनाएं सामने आ रही हैं। वडोदरा में भायली के बाद अब सूरत के बड़े बोरसरा में दरिंदों ने वडोदरा की तर्ज पर नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। रेप पीड़िता के एक दोस्त ने गांववालों को इसकी जानकारी दी और नाबालिग को अर्धनग्न हालत में अस्पताल ले जाया गया। घटना के कुछ ही घंटों के भीतर आरोपियों को पकड़ लिया गया है। नवरात्रि में दष्कर्म की घटनाओं को लेकर गुजरात के लोगों में काफी आक्रोश है।
जानकारी के अनुसार सूरत के पास मांगरोल के बड़े बोरसरा गांव में 17 साल की एक लड़की मंगलवार रात करीबन 11:00 बजे अपने दोस्त के साथ बोरसरा गांव के बाहरी इलाके में बैठी थी। उसी समय तीन दरिंदे आये और नाबालिग के दोस्त को पीटकर वहां से भगा दिया, उसका मोबाइल भी छीन लिया। मामला यहीं नहीं रुका, फिर इन तीनों दरिंदों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और उसे अर्धनग्न अवस्था में छोड़कर भाग गए थे।