अहमदाबाद। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की ओर से की गई सिफारिश के बाद गुजरात हाईकोर्ट में तीन और जजों की नियुक्ति की केंद्र सरकार की ओर से आधिकारिक मंजूरी दे दी गई है। राष्ट्रपति ने संजीव जयेंद्र ठाकर, दीपतेंद्र नारायण रे (डी.एन. रे) और मौलिक जितेंद्र शेलाट को गुजरात हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया है। इन नए न्यायाधीशों की नियुक्ति के साथ गुजरात हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की कुल संख्या 33 हो गई है। इस संबंध में केंद्र सरकार की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
गुजरात हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश सुनीता अग्रवाल ने दो वरिष्ठ न्यायाधीशों से परामर्श के बाद 22 दिसंबर, 2023 को उच्चतम न्यायालय में तीन वकीलों को उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की थी। फिर अगस्त 2024 में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति बीआर गवई के कॉलेजियम ने इन नामों को लेकर जरूरी चर्चा की थी।