अहमदाबाद। गुजरात में शिक्षक भर्ती और वेतन को लेकर अक्सर आंदोलन करते रहते हैं। मेडिकल प्रोफेसरों के वेतन को लेकर शिक्षा मंत्री ऋषिकेष पटेल ने एक अहम फैसला लिया है। राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पताल में ड्यूटी अनुबंध के आधार पर क्लास-1 और क्लास-2 के मेडिकल प्रोफेसरों के मासिक वेतन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
बेहतर स्वास्थ्य सेवा और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा के उद्देश्य से लिए गए इस निर्णय के तहत संविदा चिकित्सा प्रोफेसरों के मासिक वेतन में 30 से 50 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। मंत्री ऋषिकेश पटेल ने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट करके लिखा है- माननीय मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल जी के नेतृत्व में चिकित्सा शिक्षकों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए प्रदेश के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों से सम्बद्ध अस्पतालों में संविदा वर्ग-1 एवं वर्ग-2 चिकित्सा शिक्षकों को अनिवार्य रूप से मासिक वेतन दिया गया राज्य में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।