बेरूत। इस्राइल ने पिछले दिनों लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्ला के कई ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे। आईडीएफ ने दावा किया है कि बेरूत में हुए हवाई हमले के दौरान हिजबुल्ला की रसद इकाई के प्रमुख सुहैल हुसैन हुसैनी की मौत हो गई थी। इजराइली सेना (आईडीएफ) ने दावा किया है कि बेरूत में हुए हवाई हमले के दौरान हिज़्बुल्ला के प्रमुख सुहैल हुसैन हुसैनी की मौत हो गई। वह हिज्बुल्ला के रसद, बजट और प्रबंधन का काम देखता था। इजराइल के सैन्य प्रवक्ता अविचाई अद्राई ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि, हिजबुल्ला ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
आईएडीफ ने सोशल मीडिया (X) पर एक पोस्ट में कहा कि सेना ने आतंकवादी संगठन हिजबुल्ला के मुख्यालय के प्रमुख सोहिल हुसैन हुसैनी को मार डाला। इसमें आगे कहा गया कि कल, इंटेलिजेंस डिवीजन के सटीक निर्देश के तहत इस्राइली वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने बेरूत क्षेत्र को निशाना बनाया और हिजबुल्ला आतंकवादी संगठन के मुख्यालय के प्रमुख को मार डाला।
आईडीएफ का दावा- बेरूत पर हमले में हिजबुल्ला मुख्यालय के कमांडर सुहैल हुसैन हुसैनी की मौत
RELATED ARTICLES