सूरत। नवरात्रि उत्सव के दौरान सूरत में एक अजीब हादसा हो गया। यहां के सरथाणा इलाके में बीआरटीएस रूट की रेलिंग पार कर रहा युवक रफ्तार में आ रही बाइक से टकरा गया। हादसे में दोनों की मौत हो गई। इस घटना को लेकर दोनों मृतकों के परिजनों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। सरथाणा पुलिस ने दोनों शवाें को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सरथाणा में बीआरटीएस रूट की रेलिंग कूदकर जा रहा युवक बाइक सवार से टकरा गया। जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों जमीन पर गिर गए। हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। रेलिंग कूदने वाले युवक की पहचान दिनेश राणा (उम्र 38 वर्ष) के रूप में हुई है। दिनेश राणा बनासकांठा का मूल निवासी था और उसका चाय का होटल है। अपनी पत्नी और बेटी के साथ सूरत में रहता था। वहीं, बाइक चालक की पहचान साहित वसावा के रूप में हुई है, जो साड़ी मिल में काम करता था। साहिल वसावा अपने माता-पिता के साथ बरडीपाड़ा में रहता था। दोनों के परिजनों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।