शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर डिपो की रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में उतर गई। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि तीन महिलाओं समेत 13 से अधिक लोग घायल हो गए। यात्रियों ने बताया कि रोडवेज बस का ड्राइवर नशे में था। शाहजहांपुर से फर्रुखाबाद को जाने वाली रोडवजे बस में 42 यात्री सवार थे। रोडवेज बस बरेली मोड़ से कांट की ओर रवाना हुई और दोपहर करीब तीन बजे पिपरोला पुलिस चौकी के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बस से उतरने की अफरा-तफरी में कई यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस व अन्य वाहनों से राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल कांट के गुरथना निवासी राजीव की मौत हो गई। राजीव का सिर बस के अंदर लोहे के पाइप से टकरा गया था।