मुंबई। देश के जाने-माने बिजनेसमैन और टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा के स्वास्थ्य को लेकर साेमवार को एक बड़ी खबर सामने आई। रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि रविवार को देर रात अचानक उनी तबीयत खराब हो गई, उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंउी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। हालांकि, रतन टाटा ने सोशल मीडिया(X) पोस्ट पर पोस्ट करके कहा कि- मैं सिर्फ बॉडी चेकअप करा रहा हूं। मेरा स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है।
रतन टाटा ने सोशल मीडिया (X) पर लिखा- मैं अपने स्वास्थ्य के बारे में हाल ही में फैल रहीं अफवाहों से अवगत हूं। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये दावे निराधार हैं। मैं फिलहाल अपनी उम्र और सेहत संबंधी जरूरी चिकित्सा जांच करवा रहा हूं। चिंता का कोई बात नहीं है। मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं जनता और मीडिया से अनुरोध करता हूं कि गलत सूचना फैलाने से बचें।
रतन टाटा को लेकर जाे खबरें सामने आई थीं, उसमें कहा जा रहा था कि किसी गंभीर बीमारी के चलते रविवार रात 12:30 से 1:00 बजे के बीच उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दावा किया गया था कि उनका ब्लड प्रेशर अचानक बहुत कम हो गया था, डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में भर्ती किया। हालांकि रतन टाटा ने इस खबरों का खंडन करते हुए पूरी तस्वीर साफ कर दी है।