Friday, March 14, 2025
Homeजीवन-शैलीगरबा: दक्षिण गुजरात के आदिवासी समाज की 200 साल पुरानी घेरैया परंपरा...

गरबा: दक्षिण गुजरात के आदिवासी समाज की 200 साल पुरानी घेरैया परंपरा आज भी जीवित है

व्यारा। गरबा गुजरात की पहचान है। इसी तरह दक्षिण गुजरात के आदिवासियों की पहचान घेर नृत्य है। घेर नृत्यों को घेरैया भी कहा जाता है। आज भी सूरत के कुछ इलाकों में घेरैया गरबा खेला जाता है और सूरत के लोग आदिवासी खैलैयाओं का स्वागत और सम्मान करते हैं। इसी कारण दक्षिण गुजरात के आदिवासी समाज की घेरैया परंपरा 200 वर्षों से जीवित है।
नवरात्रि के दौरान पूरे गुजरात में गरबा मनाया जा रहा है। सूरत समेत दक्षिण गुजरात के कुछ इलाकों में अभी भी आदिवासी समुदाय द्वारा घरेलू नृत्य किया जा रहा है। यह 200 वर्षों से आदिवासी समाज की पारंपरिक प्रथा रही है और आज की पीढ़ी भी इसे अपना रही है। आदिवासी समाज का यह नृत्य आज भी जीवंत नजर आता है।
आदिवासी समाज की 200 साल पुरानी घेरैया परंपरा खत्म नहीं हुई है। हालांकि, अब यह सिमटती जा रही है। आदिवासी समाज की नई पीढ़ी इस कला को जीवित रखने के लिए नए प्रयोग भी कर रही है। आदिवासी समाज के लिए मां की आराधना का यह सबसे अच्छा अवसर माना जाता है। बदलती जीवनशैली और रहन-सहन के कारण घेरैया नृत्य भूलता जा रहा है। कुछ लोग आदिवासी समाज की परंपरा को कायम रखने की कोशिश कर रहे हैं और दक्षिण गुजरात में कुछ जगहों पर घेरैया प्रतियोगिता भी होती है।
घेरैया नृत्य में केवल पुरुष ही महिलाओं का रूप धारण करते हैं। घेरैया की वेशभूषा अर्धनारीश्वर के समान है। केवल पुरुष ही साड़ी और ब्लाउज पहनते हैं और घर में खेलते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments