ढाका। बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता के बाद हिंदुओं की स्थिति दयनीय हो गई है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया था। अब खबर सामने आ रही है कि बांग्लादेश सरकार ने नया आदेश जारी किया है कि नवरात्रि में अजान और नमाज के दौरान दुर्गा पूजा मंडप में लाउडस्पीकर पर हिन्दु पूजा नहीं कर सकेंगे। आदेश न मानने पर कड़ी सजा होगी। बांग्लादेश सरकार के इस आदेश का अब विरोध हो रहा है।
बांग्लादेश के अखबार ट्रिब्यून में छपी खबर के अनुसार बांग्लादेश के गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी ने मंगलवार को आदेश जारी किया कि अजान और नमाज के दौरान दुर्गा पूजा मंडप में इस्तेमाल होने वाले संगीत वाद्ययंत्र और लाउडस्पीकर को बंद कर दिया जाए। अजान से पांच मिनट पहले म्यूजिक सिस्टम बंद करना अनिवार्य होगा।
बांग्लादेश सरकार के इस आदेश का भारत में विरोध शुरू हो गया है। इस्कॉन (कोलकाता) के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता राधारमण दास ने इस आदेश का विरोध किया है। सोशल मीडिया(X) में उन्होंने लिखा- बांग्लादेश के गृहमंत्री के सलाहकार निर्देश दे रहे हैं कि अजान से 5 मिनट पहले हिंदुओं को अपनी पूजा, संगीत और कोई भी धार्मिक गतिविधि बंद कर देनी चाहिए, अन्यथा लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, यह नए तालिबान का बांग्लादेश है।
बांग्लादेश की नई सरकार का हिंदू विरोधी फैसला; नवरात्रि में अजान के दौरान पंडाल में नहीं कर सकेंगे पूजा
RELATED ARTICLES